Browse songs by

cha.nchal chuu.Diyaa.N khanakaa ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चंचल चूड़ियाँ खनका के मेंहदी हाथों में रचा के
झूमर माथे पे सजा के घुंघटा लाज का गिरा के
मैके की गली छोड़ के तुझे जाना होगा
मैके की गली छोड़ के ...

लाओ सखी लाओ जोड़ा सुहाग लाडो को सजा दें हम प्यार से
पैरों में लगा दें हळी महावर मुखड़ा चमका दें श्रृंगार से
फूलों सी जवानी पे वो ललचाएंगे
चंदा सी बिंदिया चमका के
घुंघटा लाज का ...

पंछी परदेसी हर लड़की बहना किसी को हमेशा यहां रहना नहीं
लड़की को जैसे हर दर्द सहना किसी के कभी कुछ कहना नहीं
साये में पिया के अब जीना मरना मैके वालों का सिर ना नीचे करना
सपनें पलकों पे बसा के सैंया जी का दिल चुरा के
झूमर माथे पे सजा के
घुंघटा लाज का ...

दाता मेरे दाता तूने लिखी क्यों बेटी की जुदाई तक़दीर में
बेटी को ना कोई रोक पाए चाहे इसे बांधे ज़ंजीर में
आए रब्बा आए क्यों विदाई की घड़ी रोके से रुके ना अंसुअन की लड़ी
माँ की ममता को भुला के भैया भाभी को रुला के
सखियों से दामन छुड़ा के आँखों से आँसू छलका के
मैके की गली छोड़ के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image