champaa kalii dekho jhuk hii gayii
- Movie: Ziddi
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Asha Parekh, Joy Mukherjee
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चम्पा कली देखो झुक ही गयी जादू किया मेरे प्यार ने
जुही के फूल तूने दिल ले लिया रे पागल किया तेरे प्यार ने
ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की
बन गये हम यूँ हसीं
आप की ये इनायत हुई
चम्पा कली देखो ...
मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझ को ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया
जान-ए-मन तुम जान लो
प्यार पत्थर को देता है झुका
जुही की फूल ...
ओ~ रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी
मिल गये दिल खिल गये
ये कली तेरी दुल्हन बनेगी
चम्पा कली देखो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar