Browse songs by

chaman me.n rah ke viiranaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


slow
चमन में रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है

fast
चमन मे रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है
खुशी में आज कल कुछ ग़म भी शामिल होता जाता है
चमन में रह के वीराना ...

(न जाने क्यों बदलती जा रही है ज़िंदगी मेरी
न जाने ज़िंदगी मेरी) - २
मैं दिल से बेख़बर दिल मुझ से ग़ाफ़िल होता जाता है
चमन में रह के वीरना ...

(ये उलझन और ये बेचैनी ये धड़कन और ये बेताबी
ये धड़कन और ये बेताबी) - २
मेरा दिल जाने किन तीरों से घायल होता जाता है
चमन में रह के वीरना ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Oct 11, 2001
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image