chaman ko yuu.N mere saaqii ne mayaKaanaa banaa Daalaa
- Movie: Indrasabha
- Singer(s): Jahanara Kajjan
- Music Director: Master Nagar Das Nayak
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Master Nissar, Jahanara Kajjan, Ms Silviya Bel
- Year/Decade: 1932, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चमन को यूँ मेरे साक़ी ने मयख़ाना बना डाला
कली को शीश-ए-मय गुल को पैमाना बना डाला
गिरफ़्तार बला-ए-इश्क़ तो पहले ही था लेकिन
तुम्हारे गेसुओं ने और दीवाना बना डाला
भला कुछ बात थी बेबात इतना तूल खींचा है
सवाल-ए-वस्ल को ज़ालिम ने अफ़साना बना डाला
ख़ुदा के घर में कब्ज़ा कर लिया अन्धेर तो देखो
बुतों ने दिल में रहकर दिल को बुतख़ाना बना डाला
Comments/Credits:
% Comments: The film has 72 songs. % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #13 under Geetanjali #3 % sent by V S Mishra, Baangarmau