chamakate chaa.Nd ko TuuTaa huaa taaraa banaa Daalaa
- Movie: Awargi
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आअवारगी ने मुझको, आवारा बना डाला
यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को ...
बड़ा दिल्कश बड़ा रँगीन है यह शहर कहते हैं
यहाँ पर हैं हज़ारों घर घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 10/28/1996
