Browse songs by

chamakate chaa.Nd ko TuuTaa huaa taaraa banaa Daalaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आअवारगी ने मुझको, आवारा बना डाला

यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को ...

बड़ा दिल्कश बड़ा रँगीन है यह शहर कहते हैं
यहाँ पर हैं हज़ारों घर घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/28/1996
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image