Browse songs by

chalo tumako lekar chale.n ham un fizaa_o.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( चलो तुमको लेकर चलें हम उन फ़िज़ाओं में
जहाँ मीठा नशा है तारों की छाँवों में ) -२
चलो तुमको लेकर चलें हम उन फ़िज़ाओं में

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ पास मेरे आना
सपनों का सफ़र है मेरे दिल का ये भँवर है इसमें डूब जाना
ज़रा सा लम्हा छुपा था अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है तारों की छाँवों में
चलो तुमको लेकर चलें हम उन फ़िज़ाओं में

मद्धम रोशनी है और चँचल चाँदनी है चले आओ ना
शबनम सी चुभन है और महका सा मिलन है दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है तारों की छाँवों में
चलो तुमको लेकर चलें ... तारों की छाँवों में

Comments/Credits:

			 % Producer: Shreya Creations Pvt Ltd, Fish Eye Network Production, Pooja Bhat, Sujit Kumar Singh
% Director: Amit Saxena
% Audio: Saregama India Ltd
% Cassette: NHF 810546 Digital, Cost: Rs 55/-, CD: CDF 112043, Cost: Rs 125/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image