chalo chale.n duur kahii.n pyaar ke li_e ye jagah Thiik nahii.n
- Movie: Sindoor
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Neelam, Jayaprada, Govinda, Rishi Kapoor, Jeetendra
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुनो जी कहो जी
हो कोई आता है कोई जाता है
आने जाने वालों से जी घबराता है
चलो चलें दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलें दूर ...
दिल न लगे इस शहर में मेरा किसी पर्वत पर डाल दें डेरा
जंगल में कर लें बसेरा डूब के नहीं तो मर जाएं कहीं
प्यार के लिए ये जगह ...
रह गए पीछे दुनिया के मेले
यहां नहीं कोई हम हैं अकेले
दिल भी क्या है चीज़ मेरी जान ले ले
ऐ बाबू माचिस है
कोई आ जाए क्या है यकीं
प्यार के लिए ये जगह ...
मुश्किल से मिली हैं ये तन्हाइयां
लेने दो अब प्यार की अंगड़ाइयां
कोई आ रहा है हो जाए न रुसवाइयां
ऐ mister timeक्या हुआ
इस कम्बख्त को आना था यहीं
प्यार के लिए ये जगह ...