chalo achchhaa hu_aa tum bhuul gaye
- Movie: Lakhon Mein Ek (Pakistani-Film)
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Nisar Bazmi
- Lyricist: Fayyaz Hashmi
- Actors/Actresses: Ejaz, Shamimara
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२
( मैं समझूँगी बावरे नयना, देख रहे थे सपने
हो देख रहे थे सपने ) -२
खो कर सब कुछ खोया, भाग में था ये अपने
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये
मन बगिया में आग भरी थी, फूल कहाँ से खिलते
हो फूल कहाँ से खिलते
एक नदी के दो थे किनारे, कैसे भला फिर मिलते
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२
Comments/Credits:
% Series: NOOR-E-TARANNUM
