Browse songs by

chalii jaa chho.D ke duniyaa Gamo.n kii duniyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( चली जा चली जा चली जा
छोड़ के दुनिया
ग़मों की दुनिया
आहों की दुनिया ) -२
चली जा चली जा चली जा

( यहाँ कोई नहीं अपना
न घर अपना न दर अपना ) -२
दिलासा भी बहाना है
सताने का रुलाने का
चली जा चली जा चली जा
छोड़ के दुनिया
ग़मों की दुनिया
आहों की दुनिया
चली जा चली जा चली जा

( सितम झेले उठाये ग़म
रहें आँखें सदा पुरनम ) -२
गिला किससे कहें जा कर
मुक़द्दर का ज़माने का
चली जा चली जा चली जा
छोड़ के दुनिया
ग़मों की दुनिया
आहों की दुनिया
चली जा चली जा चली जा

( जियें तो घुट के मर जायें
मरें तो हम किधर जायें ) -२
मिला अच्छा सिला हमको
तेरी दुनिया में आने का
चली जा चली जा चली जा
छोड़ के दुनिया
ग़मों की दुनिया
आहों की दुनिया
चली जा चली जा चली जा

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image