Browse songs by

chalii hai gaa.Dii ... mere munne raajaa ronaa dhonaa kyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


न न न न त न न न
चली है गाड़ी अपने मुन्ने राजा की
न न न न त न न न
बजाए सीटी गाड़ी छोटे राजा की
थोड़ा तो हँस लो राजा जी गुमसुम बैठे क्या
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या
ये तो जीवन है प्यारे ग़म से रो के क्यूँ भागें
चलो फिर झूमें नाचें गाएं मिल के
सा रे ग म प
मेरे मुन्ने राजा
मेले मुन्ने लाजा लोना धोना क्या
जागो जागो जरा छोना वोना क्या

चाहें कोई मुश्किल आए ये होंठ मुस्काएँ
तेरे आँसू हीरे मोती क्यूँ इन को बहाएँ
टिम टिम टिम टिम
दिये जलें जल के उजाला दें
अपने दिल का दर्द छुपा के तुम सब को खुशी दें
चलो फिर झूमें ...

रोते रोते हँसते हँसते यूँ ही बड़ा होना
उँगली थामे अब चलते हो कल हम को चलाना
फिर ऐसा पल आएगा कल होंगे नहीं जब हम
याद रखना यादों में तू हम को ना भुलाना
चलो फिर झूमें ...
लल्ल लल्ला लल्ला

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image