Browse songs by

chalii aa_iyo raadhe raanii jamanaa ke tiir

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चली आइयो राधे रानी जमुना के तीर
लिखेंगे प्रेम कहानी जमुना के तीर
मैं तो बन गई मोहन तेरी तस्वीर
आऊंगी रे जमुना के तीर
चली आइयो राधे रानी ...

ढूंढो मिला न मुझको मेरा दिल खो गया
हाल मुझे बिन बतलाए वो तो तेरा हो गया
देख लो जो चाहे मेरा कलेजा चीर
चली आइयो राधे रानी ...

सखियों को अपने दिल की बात न बताइयो
जीवन भर प्रीत निभाइयो छोड़ के न जाइयो
तू ही तो राधे मेरी तकदीर
लिखेंगे प्रेम कहानी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image