Browse songs by

chale the saath mil kar chale.nge saath mil kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चले थे साथ मिल कर चलेंगे साथ मिल कर -२
तुम्हें रुकना पड़ेगा मेरी आवाज़ सुन कर
चले थे साथ ...

हमारी जान ले लेंगी तुम्हारी ये अदाएँ
हमें जीने न देंगी तुम्हारी ये निगाहें
समझ लो बात दिल की तुम्हें देंगे दुआएँ
चले थे साथ ...

बड़ा प्यासा है ये दिल इसे मदहोश कर दो
भड़क उठे हैं शोले इन्हें ख़ामोश कर दो
हमारा होश ले लो हमें बेहोश कर दो
चले थे साथ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image