Browse songs by

chale jaa rahe hai.n mohabbat ke maare kinaare kinaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे
किनारे किनारे, किनारे किनारे

न साहिल की परवाह, न तूफ़ाँ का डर है
न ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है
उम्मीदों के बल पर दिलों के सहारे
चले जा रहे हैं किनारे किनारे

तमन्ना यही है कि लहरों से खेलें
नसीबों की गर्दिश को हँस-हँसके झेलें
उमंगों की राह में बिछाकर सितारे
चले जा रहे हैं किनारे किनारे

चले जा रहे हैं ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 30 Apr 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image