chalate ho to chaman ko chaliye - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Mir Taqi Mir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चलते हो तो चमन को चलिये कहते हैं के बहाराँ है
पात हरे हैं फूल खिले हैं कम कम बाद-ओ-बाराँ है
रंग हवा से यूँ टपके है जैसे शराब चुवाते हैं
आगे हो मैखाने के निकलो अहद-ए-बादगुसाराँ है
दिल है दाग़ी जिगर है टुकड़े आँसू थे सो ख़ून हुये
लोहू पानी एक करे ये इश्क़-ए-लाल-ओ-अजाराँ है
कोहकन-ओ-मजनू की ख़ातिर दश्त-ओ-कोह में हम न गये
इश्क़ में हमको 'मीर' निहायत पास-ए-इज़्ज़तदाराँ है
