Browse songs by

chalate chalate, yuu.Nhii koii mil gayaa thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चलते-चलते
चलते-चलते
यूँही कोई मिल गया था
यूँही कोई मिल गया था सर-ए-राह चलते-चलते
सर-ए-राह चलते-चलते
वहीं थम के रह गैइ है
वहीं थमके रह गैइ है मेरी रात ढलते-ढलते
मेरी रात ढलते-ढलते

जो कही गैइ न मुझसे
जो कही गैइ न मुझसे वो ज़माना कह रहा है
वो ज़माना कह रहा है
के फ़साना
के फ़साना बन गैइ है
के फ़साना बन गैइ है मेरी बात टलते-टलते
मेरी बात टलते-टलते
यूँही कोई मिल गया था
यूँही कोई मिल गया था सर-ए-राह चलते-चलते
सर-ए-राह चलते-चलते

यूँही कोई मिल गया था सर-ए-राह चलते-चलते
चलते-चलते
सर-ए-राह चलते-चलते
चलते-चलते

चलते-चलते
चलते-चलते

चलते-चलते
चलते-चलते

चलते-चलते
चलते-चलते

चलते-चलते
चलते-चलते
यूँही कोई मिल गया था
यूँही कोई मिल गया था

शब-ए-इंतज़ार आख़िर
शब-ए-इंतज़ार आख़िर कभी होगी मुख़्तसर भी
कभी होगी मुख़्तसर भी
ये चिराग़
ये चिराग़ बुझ रहे हैं
ये चिराग़ बुझ रहे हैं मेरे साथ जलते-जलते
मेरे साथ जलते-जलते
ये चिराग़ बुझ रहे हैं

ये चिराग़ बुझ रहे हैं -४
ये चिराग़ बुझ रहे हैं मेरे साथ जलते-जलते
मेरे साथ जलते-जलते

train whistle

Comments/Credits:

			 % Credits: Satish Subramanian (subraman@deca.cs.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image