Browse songs by

chalataa hai kahaa.N zor ... ##baby baby##

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चलता है कहाँ ज़ोर ज़ोर दिल पे बाबा
ओ बाबा
होता है यहाँ शोर शोर दिल पे बाबा
ओ बाबा
नज़रें चुरा लेगा दिल को बचा लेगा
ऐसा नहीं होगा ना ना ना ना
तक्क न ना न ना ना ना न ना ना
चलता है कहाँ ज़ोर ...

गोरे गोरे गाल ये कोरे
डाल रहे हैं तुझ पे डोरे
ज़ुल्फ़ों के ये जाल सुनहरे
उस पे नज़रों के ये पहरे
तू कैसे जाएगा ख़ुद को बचाएगा
ऐसा नहीं होगा ना ना ना ना
baby baby babyदिल दीवाना
have some fun babyऐ ऐ ऐ ऐ baby

बिगड़ी है तक़दीर बना ले
खेल जा बाज़ी दाँव लगा ले
बात पते की मान ले मेरी
इस बाज़ी में जीत है तेरी
तू क्या समझता है के हार जाएगा
ऐसा नहीं होगा ना ना ना ना
baby baby baby...

याई याई ये आ ओ आ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image