Browse songs by

chal kar le tho.Daa pyaar nahii.n te

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चल कर ले थोड़ा प्यार नहीं ते मर जावांगे दोनों
हाँ कर दे मेरी जान नहीं ते मर जावांगे दोनों
अब न कर इंतज़ार नहीं ते मर जावांगे दोनों
चल कर ले थोड़ा ...

हाँ कर दे मेरे यार नहीं ते मर जावांगे दोनों

तेरे पीछे कबसे पड़ी हूँ मैं ज़िद पे आज अड़ी हूँ
मैं तो बेचैन बड़ी हूँ कब से तैयार खड़ी हूँ
तू भी हो जा तैयार नहीं ते मर जावांगे दोनों
चल कर ले थोड़ा ...

मेरी साँस चले यूं रुक रुक के तेरी नज़र उठे यूं झुक झुक के
हम साथी दोनों दुःख सुख के हाय जिंदड़ी रह गई जल फुंक कर
कर कोई जतन दिलदार नहीं ते मर जावांगे दोनों
चल कर ले थोड़ा ...

दिल में तस्वीर बना ले मुझे अपनी हीर बना ले
ज़ुल्फ़ें ज़ंजीर बना ले अँखियों के तीर चला ले
कर तीर जिगर के पार नहीं ते मर जावांगे दोनों
चल कर ले थोड़ा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image