Browse songs by

chal\-chal re naujawaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ली : ( चल-चल रे नौजवान
अ : चलो संग चलें हम ) -२

ली : दूर तेरा गाँव
और थके पाँव
फिर भी राहगीर
तुम क्यूँ नहीं अधीर
अ : तुम हो मेरे संग
आशा है मेरे संग
तुम हो मेरे संग
हिम्मत है मेरे संग
( मेरे साथ-साथ रहो
तुम क़दम-क़दम ) -२
दो : चलो संग चलें हम -२

whisper

ली : ( किसने किया मुझको इशारा
अ : दूर की मन्ज़िल से मुझे
किसने पुकारा ) -२
ली : ममता ने पुकारा
अ : बन्धन ने पुकारा
ली : तुम ही सिखा रहे हो मुझे
गीत ये हरदम
दो : चलो संग चलें हम -२

अ : ( कुहु-कुहु बोलो मेरी कोयलिया
मन में मिठास घोलो मेरी कोयलिया ) -२
ली : ( कौन तान सुनोगे ज़रा
ये तो बता दो ) -२
( बीना के बिसरे हुये
तार सजा दो ) -२
अ : आज दोनों गाते हुये
जीवन सरगम
दो : आज दोनों गाते हुये
जीवन सरगम
चलो संग चलें हम -२

चल-चल रे नौजवान
चलो संग चलें हम

को : चल-चल रे नौजवान
कहना मेरा मान मान
चल रे नौजवान
चल-चल रे नौजवान

अ : दूर तेरा गाँव
और थके पाँव
फिर भी तू हरदम
आगे बढ़ा क़दम
रुकना तेरा काम नहीं
चलना तेरी शान
को : चल-चल रे नौजवान -२

अ : तू आगे बढ़े जा
आफ़त से लड़े जा
आँधी हो या तूफ़ान
फटता हो आसमान
रुकना तेरा काम नहीं
चलना तेरी शान
को : चल-चल रे नौजवान -२

अ : ये है ज़िन्दगी का कारवाँ
आज यहाँ और कल वहाँ
( फिर क्यों तेरा दिल हुआ अधीर
फिर क्यों तेरे नैनों में नीर ) -२
फिर क्यों तेरे प्रानों में पीर
तू न सुना मन की बात कौन सुनेगा
कौन सुनेगा
बन्द कर ज़बान -२
रुकना तेरा काम नहीं
चलना तेरी शान
चल-चल रे नौजवान -३

Comments/Credits:

			 % Transliterator: 
% Comments: 
% Credits: This lyrics of one part were printed in Listeners' Bulletin Vol #29 under Geetanjali #19
% sent by V S Mishra, Baangarma_uu
% hfgk credits Ramchandra Pal for music
% HMV cassette Remembering Dadamuni STHV 824018
% credits Saraswati Devi for music
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image