Browse songs by

chal\-chal\-chal mere dil pyaar terii ma.nzil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : चल-चल-चल मेरे दिल प्यार तेरी मंज़िल
जहाँ प्यार मिले दिलदार मिले वहीं चल-चल-चल
चल-चल-चल मेरे दिल ...

जा : पड़े न फिर पछताना वहाँ

मु : जो भी पड़े सब सह ले चल उनकी गली में पहले
कहती है दुनिया आज अगर तो तुझको दीवाना कह ले
हँस के पुकारे हँसने दे प्यारे दुनिया तो है जाहिल
जा : अं र र र
मु : चल-चल-चल मेरे दिल ...

जा : पलट चलो घर बैठो सुना

मु : बैठ के ग़म क्यों झेलें हाथों में वो दामन ले लें
करके निगाहें चार ज़रा तक़दीर की बाज़ी खेलें
फिर वही मैं हूँ फिर वही तू हो फिर हो वही महफ़िल
जा : इ इ इ इ
मु : चल-चल-चल मेरे दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image