Browse songs by

chal baadalo.n se aage kuchh aur hii samaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे: (चल बादलों से आगे
कुछ और ही समा है
हर चीज़ है निराली
हर ज़िंदगी जवाँ है ) - २

आ: (जिसे देखने को मेरी
आँखें तरस रही हैं ) - २
वो जगह जहाँ से हरदम
उजला बरस रही है
मेरी ख़्वाब की वो दुनिया
बतलाओ तो कहाँ है
हर चीज़ है निराली
हर ज़िंदगी जवाँ है

हे: चल बादलों से आगे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Availablity: HMV CD Magic Moments Hemant Kumar
% Date: April 12, 2002
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image