Browse songs by

chak dhuum dhuum ... gho.De jaisii chaal ... koii la.Dakii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को: चक धूम धूम -४

( घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम
ओ सावन राजा, कहाँ से आये तुम ) -२

उ: कोई लड़की है जब वो हँसती है
को: चक धूम धूम -४
उ: कोई लड़की है जब वो हँसती है
बारिश होती है छनक छनक छुम छुम
को: हे कोई लड़की है जब वो हँसती है
बारिश होती है छनक छनक छुम छुम
ल: कोई लड़का है, जब वो गाता है
को: चक धूम धूम -४
ल: अरे कोई लड़का है, जब वो गाता है
सावन आता है, घुमड़ घुमड़ घुम घुम
को: हे कोई लड़का है, जब वो गाता है
सावन आता है, घुमड़ घुमड़ घुम घुम
को: चक धूम धूम -४

उ: ओ हो हो हो ए हे हे हे
ल: बादल झुके झुके से हैं
उ: रास्ते रुके रुके से हैं
ल: क्या तेरी मर्ज़ी है मेघा
घर हमको जाने न देगा
उ: आगे है बरसात, पीछे है तूफ़ान
मौसम बेईमान, कहाँ चले हम-तुम
को: चक धूम धूम -४
उ: कोई लड़की है जब वो हँसती है
बारिश होती है छनक छनक छुम छुम
ल: कोई लड़का है, जब वो गाता है
सावन आता है, घुमड़ घुमड़ घुम घुम
को: चक धूम धूम -४

उ: ओ हो हो हो ए हे हे हे
ल: अम्बर झुका झुका सा है
उ: सब कुछ रुका रुका सा है
ल: छाया समाँ कितना प्यारा
उ: सावन का समझो इशारा
को: ऐसे मौसम में तुम भी कुछ कहो
तुम भी कुछ करो, खड़ी हो क्यों गुमसुम
ल: छक दूम दूम -४
को: ( घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम
ओ सावन राजा, कहाँ से आये तुम ) -२
छक दूम दूम -४

उ: कोई लड़की है जब वो हँसती है
बारिश होती है छनक छनक छुम छुम
ल: कोई लड़का है, जब वो गाता है
सावन आता है, घुमड़ घुमड़ घुम घुम
को: चक धूम धूम -४
उ: ओ हो हो हो ए हे हे हे
ल: ओ आ आ आ हु.म ला ला ला

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image