chain tumase chain tumase qaraar tumase hai
- Movie: Panihari/ Bade Log
- Singer(s): Surendra Nath
- Music Director: S N Tripathi, Ali Hussain?
- Lyricist: Pt Indra, Brajendra Gaud?, Ram Murty Chaturvedi
- Actors/Actresses: Yaqub, Surendra, Shanta Apte, Gulab, Leela Mishra
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है -२
ज़िंदगी की बहार तुमसे है -२
चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है -२
चैन तुमसे
हमने खेली है जान की बाज़ी -२
जीत तुमन्से जीत तुमन्से है हार तुमसे है -२
चैन तुमसे
दिल में आते हो हाय यूँ बन कर -२
बर्क़ को भी बर्क़ को भी क़रार तुमसे है -२
चैन तुमसे
मुझको दुनिया की कुछ ख़बर ही नहीं -२
होश इतना होश इतना है प्यार तुमसे है -२
चैन तुमसे
