Browse songs by

chain ho chain ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( वो वो वो वो -२, वो वो वो, वो वो वो वोऽ ) -२
( सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम कोरस: सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम ) -२
अल: वास्ता वास्ता वास्ता, तुझे अरमानों का मेरे वास्ता
सो: ओ जाना
अल: रास्ता रास्ता रास्ता, बड़ा मुशकिल है चाहत का रास्ता
सो: ऐसा एहसास हैऽ, ऐसी ये प्यास हैऽ
कोई जाने नहीं, दर्द ये खास है
आसरा आसरा मेरे दिल का, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम, ओ जाना
चैन हो चैन हो मेरे दिल काऽ, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम, ओ जाना

दिलरुबा सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम हो -२
सो: ओ जाना -२
अल: आशिक़ी आशिक़ी आशिक़ी, तेरे ग़म से मुक़म्मल है आशिक़ी
सो: ओ जाना
अल: दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी, बनी दिल की लगी यार दिल्लगी
सो: कह रहा मेरा मन, शबनमी है अगन
डस रही जिस्म को, ख़ुशबुओं की चुभन
ज़िन्दगी ज़िन्दगी सिर्फ़ तुम हो, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम, ओ जाना
चैन हो चैन हो मेरे दिल का, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम, ओ जाना
होऽ लबों पे लबों पे सिर्फ़ तुम हो, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम, ओ
जाना
चैन हो चैन हो मेरे दिल काऽ, सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम
सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम सिर्फ़ तुम

Comments/Credits:

			 % Date: 27 Jul 2004
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image