cha.Dhe chandaa to tum bhii chale aanaa
- Movie: Aplam Chaplam
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: TunTun, Jivan, Kumkum, I S Johar, Tabassum, Majnu, W M Khan
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : चढ़े चन्दा तो तुम भी चले आना सजन तुम्हें प्यार की क़सम
मु : जहाँ बोलो दीवाना चला आए कि दिल-ए-बेक़रार की क़सम
तेरे ही दम से तो फूलों पे निखार है
तू है अगर तो ख़िज़ाओं में बहार है
ल : उल्फ़त की राहों में महकी फ़िज़ाओं में
आ जाना चुपके से झूमके बलम
चढ़े चन्दा तो तुम ...
ल : आजा मैं बैठी हूँ सपने सजा के
रखूँगी दिल में तुझको बिठा के
मु : जब तक ये तारे हैं हम तो तुम्हारे हैं
तुझपे लुटा देंगे जान भी सनम
जहाँ बोलो दीवाना चला ...
मु : दिल जो दिया है तो क्या परदा जहान से
ल : मिटना ही है तो मिटेंगे बड़ी शान से
मु : होगा जो होना है
ल : काहे का रोना है
मु : हँस के ही सहने हैं प्यार के सितम
ल : चढ़े चन्दा तो तुम ...