chaaraagar bhuul gayaa ho jaise
- Movie: Naghma-E-Dil (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Parveen Shakar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चारागर भूल गया हो जैसे
अब तो मरना भी दवा हो जैसे
मुझसे बिछड़ा था वो पहले भी मगर
अबके ये ज़ख़्म नया हो जैसे
मेरे माथे पे तेरे प्यार का हाथ
रूह पर दस्त-ए-सबा हो जैसे
यूँ बहुत हंस के मिला था लेकिन
दिल ही दिल में वो ख़फ़ा हो जैसे
