chaa.ndanii se ghar sajaa_uu.N mai.n
- Movie: Kehtaa Hai Dil Baar Baar
- Singer(s): Shaan
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Paresh Rawal, Jimmy Shergil, Kim Sharma
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चांदनी से घर सजाऊँ मैं
आसमां से चाँद लाऊँ
चांदनी से घर सजाऊँ मैं
जो मेरे सपने हैं बस वही अपने हैं
इस जहाँ से क्या मुझे लेना
दिल चाहता है बनाऊँ कहीं
मैं एक छोटा सा घर
हँसता रहूँ उसमें गाता रहूँ
हर ग़म से मैं बेखबर
प्यार की बस्ती में दिन कटे मस्ती में
इस जहाँ से क्या मुझे लेना क्या देना
आसमां से ...
मेरे ख्यालों में आने लगी
फूलों सी नाज़ुक परी
हो बेचैनियों को बढ़ाने लगी
लड़की वो जादू भरी
उसका अफ़साना हूँ मैं तो दीवाना हूँ
इस जहाँ से क्या मुझे लेना क्या देना
आसमां से ...
