Browse songs by

chaa.ndanii se ghar sajaa_uu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चांदनी से घर सजाऊँ मैं
आसमां से चाँद लाऊँ
चांदनी से घर सजाऊँ मैं
जो मेरे सपने हैं बस वही अपने हैं
इस जहाँ से क्या मुझे लेना

दिल चाहता है बनाऊँ कहीं
मैं एक छोटा सा घर
हँसता रहूँ उसमें गाता रहूँ
हर ग़म से मैं बेखबर
प्यार की बस्ती में दिन कटे मस्ती में
इस जहाँ से क्या मुझे लेना क्या देना
आसमां से ...

मेरे ख्यालों में आने लगी
फूलों सी नाज़ुक परी
हो बेचैनियों को बढ़ाने लगी
लड़की वो जादू भरी
उसका अफ़साना हूँ मैं तो दीवाना हूँ
इस जहाँ से क्या मुझे लेना क्या देना
आसमां से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image