chaa.Ndanii raat bhar jagaayegii
- Movie: Thodaasaa Roomaani Ho Jaayen
- Singer(s): Chhaya Ganguly (spoken lines by Anita Kanwar)
- Music Director: Bhaskar Chandavarkar
- Lyricist: Kamalesh Pandey
- Actors/Actresses: Nana Patekar, Vikram Gokhale, Anita Kanwar
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगी) -२
चाँदनी रात
spoken lines
कैसी है ये अजीब सी तन्हाई
नींद क्या मेरा घर भूल गयी?
हर चहरा सवाली लगता है
भरा हुआ घर खाली लगता है
end of spoken lines
मेरे क़दमों से लिपटी बेचैनी -२
आज जाने कहाँ ले जायेगी
चाँदनी रात
चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगी
चाँदनी रात
spoken lines
मेरे पास क्या है जो कोई आयेगा
मुझे देखेगा और रुक जायेगा
फिर क्या कोई नहीं आयेगा?
अब यहाँ कोई नहीं आयेगा?
end of spoken lines
ये किसका इन्तज़ार है मुझे -२
किसके आने की ख़बर लायेगी
चाँदनी रात
चाँदनी रातभर जगायेगी
आज फिर नींद नहीं आयेगि
चाँदनी रात
Comments/Credits:
% Transliterator: Abhay Phadnis % Date: 13 Mar 2003 % Series: Geetanjali % generated using giitaayan
