Browse songs by

chaa.Ndanii muskuraaye ... le chale.n, le chale.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुनिधि/शान:

चाँदनी मुस्कुराये जब हवा कुछ कहे
समझो मेरी सदायें हैं तेरे साथ में
जो घना हो फ़िज़ा में अँधेरा
लाएँगे हम सवेरे तेरे लिये

ले चलें, ले चलें, यादों के ये क़ाफ़िले
जाएँगे हम जहाँ, ये ज़मीं आसमाँ मिले
नर्म बूँदों की रिमझिम पहली बारिश के दिन
दोपहर गर्मियों की शामें वो सर्द सी
रुत कोई कोई मौसम कोई घड़ी
साथ में हमको हरदम तुम पाओगे

ले चलें ले चलें ...

सुनिधि:

रोशनी के ये साये छूके जाएँ तुझे
समझो मेरी सदायें हैं तेरे साथ में
जो घना हो फ़िज़ा में अँधेरा
लाएँगे हम सवेरे तेरे लिये

ले चलें ले चलें ...

शान:

आहटें धीमी-धीमी तेरी आवाज़ की
छोटी-छोटी सी बातें वो शरारत भरी
उन पलों उन लम्हों की जादूगरी
हो, आज भी है संजोये दिल में मेरे

ले चलें, ले चलें यादों के ये क़ाफ़िले
जाएँगे हम जहाँ ये ज़मीं आसमाँ मिले

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 18 May 2005
% Series: GEETanjali
% generated using www.giitaayan.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image