Browse songs by

chaa.Nd sitaaro.n se kaun bulaaye re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


श: चाँद सितारों में कौन बुलाये रे
चाँद सितारों कौन बुलाये रे
पहलू से दिल उड़ा जाये रे
रातों को नींद न आये रे हाय
अंखियों में नींद न आये रे

ल: रातों की निंदिया जब उड़ जाये रे -२
चाँद अगन बरसाये रे
जानों प्यार में रंज गमाये रे हाय
अंखियों में नींद न आये रे

( ठण्डी ठण्डी आहें खोई सी निगाहें
अधखुले नैना किसको सुखाये ) -२
श: जाने वही जो दिल में प्यार बसाये रे -२
आग से आग बुझाये रे
रातों को नींद न आये रे हाय
अंखियों में नींद न आये रे

मैंने भी समझा तुमने भी जाना
फिर क्यूँ अधूरा है ये अफ़साना
ल: राज़ जले फिर राज़ छुपाये रे -२
बेदर्दी कहलाये रे
रातों को नींद न आये रे हाय
अंखियों में नींद न आये रे

मन के महल में मुझको बसा के
तोड़ न देना प्रीत लगा के
श: पहलू में आ के जो बस जाये रे -२
दो: जान के साथ ही जाये रे
रातों को नींद न आये रे हाय
अंखियों में नींद न आये रे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image