chaa.Nd saa cheharaa jhiil sii aa.Nkhe.n
- Movie: Ajay
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Suresh Oberoi, Reena Roy, Mohnish, Sunny, Karisma Kapoor, Farida Jalal
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चाँद सा चेहरा झील सी आँखें रेशमी ज़ुल्फ़ें देख रहा हूँ
आपका हँसना आपका चलना रंग बदलना देख रहा हूँ
आसमां में इस जहां में आप जैसा कोई नहीं है
आसमां में इस जहां में ...
तुम तो फ़िज़ाओं में बादल उड़ाओ आएं बहारों के दिन
बल खा के गुज़रो तुम तो फ़िज़ा में आएं नज़ारों के दिन
हाँ मौसम कहूं या खुश्बू कहूं मस्ती कहूं या जादू कहूं
आपका आना आपका जाना दिल चुराना देख रहा हूँ
आसमां में इस जहां में ...
तुम हो नज़र की पहली तमन्ना तुमको नहीं है पता है
हो चाहो जिसे तुम आशिक़ बना लो ऐसी तुम्हारी अदा है
पागल हुआ मैं जान-ए-वफ़ा घायल हुआ मैं पहली दफ़ा
आपकी पायल आपका काजल उफ़ ये आंचल देख रहा हूँ
आसमां में इस जहां में ...