chaa.Nd puunam kaa khilaa ... taqadiir kaa shiqawaa kaun kare
- Movie: Poonam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Sajjan, Kamini Kaushal, Asha Mathur
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चाँद पूनम का खिला मदभरी ये रात है
हर सितारे का तड़पना मेरे दिल की बात है
तक़दीर का शिक़वा कौन करे -२
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं
तक़दीर का शिक़वा कौन करे
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं
( अरमान हुये हैं वीराने
और होश हुये हैं दीवाने ) -२
और होश हुये हैं दीवाने
हम चाँद को उनके धोखे में
घबरा के इशारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)