Browse songs by

chaa.Nd puunam kaa khilaa ... taqadiir kaa shiqawaa kaun kare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चाँद पूनम का खिला मदभरी ये रात है
हर सितारे का तड़पना मेरे दिल की बात है

तक़दीर का शिक़वा कौन करे -२
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं

तक़दीर का शिक़वा कौन करे
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं

( अरमान हुये हैं वीराने
और होश हुये हैं दीवाने ) -२
और होश हुये हैं दीवाने
हम चाँद को उनके धोखे में
घबरा के इशारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image