chaa.Nd kitanii duur thaa sitaare kitanii duur
- Movie: Afsana
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Helen, Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Padmini, Jagdeep, Anwar Husain
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चाँद कितनी दूर था सितारे कितनी दूर थे
तुम जो आ गए तो सब करीब आ गए
चाँद कितनी दूर ...
तुम्हारा हाथ रात में हिना का रंग मल गया
हमारे दिल के ताक़ में चिराग-ए-शौक़ जल गया
दो बदन के साए अन्जुमन सजा गए
चाँद कितनी दूर ...
बुझा दो प्यास प्यार की लबों से कुछ तो बोल दो
बस एक नींद सो सकूँ ये ज़ुल्फ़-ए-नाज़ खोल दो
थाम लो हमें हम डगमगा गए
चाँद कितनी दूर ...
