Browse songs by

chaa.Nd kitanii duur thaa sitaare kitanii duur

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चाँद कितनी दूर था सितारे कितनी दूर थे
तुम जो आ गए तो सब करीब आ गए
चाँद कितनी दूर ...

तुम्हारा हाथ रात में हिना का रंग मल गया
हमारे दिल के ताक़ में चिराग-ए-शौक़ जल गया
दो बदन के साए अन्जुमन सजा गए
चाँद कितनी दूर ...

बुझा दो प्यास प्यार की लबों से कुछ तो बोल दो
बस एक नींद सो सकूँ ये ज़ुल्फ़-ए-नाज़ खोल दो
थाम लो हमें हम डगमगा गए
चाँद कितनी दूर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image