Browse songs by

chaa.Nd ghaTane lagaa raat Dhalane lagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल ल
चाँद घटने लगा रात ढलने लगी
आरज़ू मेरे दिल की मचलने लगी ओ ओ

मेरी निंदिया से बोझल ये अखियाँ कहें
पार बैठो ज़रा कुछ कहें कुछ सुने
ठंडी ठंडी हवा अब चलने लगी
आरज़ू मेरे दिल की ...

रात जाती है झोली में तारे लिए
राह तकते हैं पर हम तुम्हारे लिए
सोई सोई कली आँख मलने लगी
आरज़ू मेरे दिल की ...

दीप तारों के बुझने से पहले सनम
आज कहना है जो कुछ भी कह ले सनम
आग सुलगी हुई देख जलने लगी
आरज़ू मेरे दिल की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image