Browse songs by

chaa.Nd ek bevaa kii chuu.Dii ... koii nahii.n meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चाँद एक बेवा की चूड़ी की तरह टूटा हुआ
हर सितारा बेसहारा सोच में दूबा हुआ
ग़म के बादल, इक जनाज़े की तरह ठहरे हुए
सिसकियों के साज़ पर कहता है दिल रोता हुआ

कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआँ बर्बाद है
आँसू भरी मुझे क़िस्मत मिली है ज़िन्दगी नाशाद है

जा हवा तू रस्ता ले अपन
क़िस्मत है मेरी जी के तड़पना) -२
आयी है मेरे ग़म पे जवानी
रोती हुई इक याद है
कोई नहीं मेरा ...

सूख चुके हैं आँखों के झरने
लूट लिया हमें दाग़-ए-जिग़र ने
फूल नहीं ये ज़ख्म खिले हैं-२
आसमाँ सैय्याद है-२
कोई नहीं मेरा ...

मौसम दुखों का सर पर है चाया
मुझसे जुदा है ख़्हुद मेरा साया) -२
हम हैं अकेले ग़म के हैं मेले
रूह की फ़रियाद है
कोई नहीं मेरा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Hrishi Dixit, Balaji A S Murthy
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image