chaa.Nd ban ke tum gagan se merii galii me.n aayaa karo
- Movie: Pyaar Bharaa Dil
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha
- Music Director: Nikhil Vinay
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Tanuja, Aloknath, Rakesh Bedi, Raza Murad, Dinesh Hingoo, Reema Lagoo
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चाँद बन के तुम गगन से मेरी गली में आया करो
चोरी चोरी चुपके चुपके -२ मेरे ख़्वाब सजाया करो
रजनीगंधा बनके तुम भी रात में खिल जाया करो
( ख़ुश्बू अपनी भीनी भीनी ) -२ साँसों में बसाया करो
चाँद बन के तुम ...
तुम ही बताओ होश से कैसे मैं आख़िर काम लूँ
आँचल तुम्हारा रेशमी दिल चाहता है थाम लूँ
ओ धीरज धरो ज़िद न करो ऐसे ना तुम आहें भरो
यूँ न चैन गंवाया करो
रजनीगंधा बनके ...
भर दोगे मेरी मांग तुम जिस दिन पिया सिन्दूर से
उस दिन मेरे अरमान भी होंगे नशे में चूर से
घूँघट तेरा खोलूँगा मैं शरमाई तो बोलूँगा मैं
अब न नैन चुराया करो
चाँद बन के तुम ...
तारे कहीं खो जाएंगे हो जाएगी गुम चाँदनी
ख़ामोश दिन की धूप में डूबेगी दिल की रागनी
जब धूप हो छलकी छलकी बदली बनके हल्की हल्की
मेरे प्यार पे छाया करो
चाँद बन के तुम ...
