chaahuu.Ngaa mai.n tujhe, saa.Njh savere
- Movie: Dosti
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Sushil Kumar, Sudhir Kumar
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा
देख मुझे सब है पता
सुनता है तू मन की सदा (२)
मितवा ...
मेरे यार तुझको बार बार
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा
चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
दर्द भी तू चैन भी तू
दरस भी तू नैन भी तू
मितवा ...
मेरे यार तुझको बार बार
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा
Comments/Credits:
% Credits: Ramesh Hariharan (hariharn@torroja.Princeton.EDU) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)