Browse songs by

chaahe laakh karo tum puujaa ... gariibo.n kii suno

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चाहे लाख करो तुम पूजा तीरथ करो हज़ार
दीन-दुखी को ठुकराया तो सब-कुछ है बेकार

गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा -२
तुम एक पैसा दोगे वो दस लाख देगा
दो : गरीबों की सुनो ...

र : भूख लगे तो ये बच्चे आँसू पी कर रह जाते हैं
हाय गरीबों की मजबूरी क्या-क्या ये सह जाते हैं
ये बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की
आ : उमर ये नहीं ऐसे दुख झेलने की
र : तरस खाओ इनपे ऐ औलाद वालों
उठा लो इन्हें भी गले से लगा लो
आ : उठा लो इन्हें भी गले से लगा लो
र : मुरझाए ना फूल कहीं ये आँधी और बरसात में
दो : गरीबों की सुनो ...

आ : बदक़िस्मत बीमार ये बूढ़ा क़दम-क़दम पर गिरता है
फिर भी इन बच्चों की ख़ातिर हाथ पसारे फिरता है
र : कहीं इनका ये साथ ना छूट जाए
आ : अनाथों की ये आस भी टूट जाए
र : कहाँ जाएँगे ये मुक़द्दर के मारे
ये बुझते दिए टिमटिमाते सितारे
आ : ये बुझते दिए टिमटिमाते सितारे
र : इन बेघर बेचारों की क़िस्मत है तुम्हारे हाथ में
दो : गरीबों की सुनो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image