Browse songs by

chaahat merii ra.ng laa_ii to mai.n paagal sii hone lagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : चाहत मेरी रंग लाई तो -२ मैं पागल सी होने लगी
कु : पहली दफ़ा इस दिल में भी हलचल सी होने लगी -२
अ : आके तेरी इन बाहों में -२
कु : तू दुल्हन सी होने लगी
अ : पहली दफ़ा इस दिल में ...

अ : कल भी ये दुनिया नज़ारे लिए थी बहारों का मौसम भी था
कु : कल भी सजा था चाँद गगन पे सितारों क आलम भी था
अ : आज फिर क्यूँ सब कुछ नया लगने लगा है मुझे
कु : और पास आजा ओ जान-ए-मन जी भरके देखूँ तुझे
अ : तीर-ए-नज़र ऐसा चला -२ मैं घायल सी होने लगी
कु : पहली दफ़ा इस दिल में ...

हर बात दिल की कह दी है तुमसे कुछ भी छिपाया नहीं
अ : साथ रहोगे कब तक मेरे ये तो बताया नहीं
कु : साथ साथ रहना हमें अब न जुदा होंगे हम
अ : जान से भी प्यारी लगे तेरी वफ़ा ओ सनम
कु : तेरे लिए अब ज़िन्दगी -२ मुश्किल सी होने लगी
अ : पहली दफ़ा इस दिल में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image