chaahaa to bahut na chaahe.n tujhe
- Movie: Imtihaan
- Singer(s): Kumar Sanu, Bela
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Arun Bakshi, Sunny, Shakti Kapoor, Saif Ali Khan, Raveena Tandon, Gulshan, Mohan Joshi
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कु : चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं ) -२
दिल ही तो है जिस पे आ ही गया दिल का सनम यह क़ुसूर नहीं
चाहा तो बहुत ...
बे : चाहा तो बहुत न चाहें तुझे -२ चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुम पे आ ही गया दिल का सनम यह क़ुसूर नहीं
चाहा तो बहुत ...
कु : चाहा तो बहुत ...
बे : चाहा तो बहुत ...
कु : तेरा नाम है इन होंठों पे सीने में है तस्वीर तेरी
तूने मुझको अपना माना यह है सनम तक़दीर मेरी
ओ यह है सनम तक़दीर मेरी
बे : दिल ये पुकारे मिल के सनम हम -२ होंगे कभी अब दूर नहीं
चाहा तो बहुत ...
कु : जाने किस तरह वो जीते हैं जिनका कोई दिलदार नहीं
पत्थर होंगे उनके दिल में जिनको किसी से प्यार नहीं
ओ जिनको किसी से प्यार नहीं
बे : करते न कैसे इकरार तुमसे -२ इतने भी हम मग़रूर नहीं
चाहा तो बहुत ...