chaahaa hai tujhe paayaa hai tujhe
- Movie: Baaghi
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam
- Music Director: Sajid Wajid
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sanjay Dutt
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चाहा है तुझे पाया है तुझे
कुछ भी न चाहिए और अब मुझे
चाहा है तुझे ...
तू ही है तू ही है इन आँखों में
तू ही है तू ही है इन बाहों में
यूं तूने मुझको छुआ के जागी कोई प्यास है प्यास है
तू आ के लग जा गले दीवाना तेरे पास है हां पास है
तू साथ हो तो मिले ज़िंदगी तेरे बिना क्या है जीना
हर पल शराबी निगाहें तेरी मुझको सिखाती हैं पीना
यूं तूने मुझको ...
शोले भड़कने लगे प्यार के आजा ये शोले बुझा दें
बनके मैं सावन बरस जाऊंगा दिल में तू अरमां जगा दे
यूं तूने मुझको ...