Browse songs by

##bye bye## mai.n tujhe chho.D ke kahaa.N jaa_uu.Ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


bye bye bye bye
मैं तुझे छोड़ के कहाँ जाऊँगा
मेरे भोले सनम तेरे सर की क़सम जाके जळी मैं लौट आऊँगा
मैं तुझे छोड़ के ...

जब तक सजेगी साँसों की सरगम तेरे ही नग़्में गाता रहूँगा
मैं जिस्म हूँ तू जां होंगे कभी न जुदा
ऐसे न आँसू बहा हँस के मुझे कर विदा
मेरे भोले सनम ...

कैसे सहूँगा दर्द-ए-जुदाई तेरे बिना मैं कैसे रहूँगा
जाऊँगा लेके मैं साथ तुझको फिर न तुझे मैं bye byeकहूँगा
मैने जो वादे किए उनको निभाऊँगा मैं
तेरा यह चेहरा हसीं कैसे भुलाऊँगा मैं
मेरे भोले सनम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image