Browse songs by

bujhaa do pyaas dil kii ... mere tan kii agan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बुझा दो बुझा दो प्यास दिल की बुझा दो
मेरे तन की अगन मेरे मन की अगन ये जलन
ये तपन जान-ए-मन बुझा दो

सीने में यूं लौ ये उठे जज़्बात दिल के जवां
कहता है दिल इस आग में मैं फूंक दूं दो जहां
मरने का डर नहीं है मगर प्यासी ही मर जाऊं ना
ना ना ना ना ना
बुझा दो ...

हाँ ये जिस्म की नर्मियां साँसों की ये गर्मियां
ये अल्हड़ अलमस्त जवानी होगी कल कहां
अरे ना ना अब तो सही जाए ना पल भर की दूरियां
किसको पता है किस पल क्या हो जाएगा यहां
बुझा दो ...

दहकी हुई इस प्यास को हद से गुज़र जाने दो
सितमगर सनम ये तेरा सितम
कहीं ले ले ना मेरी जां ना ना ना ना
बुझा दो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image