##boss## kaun thaa maaluum hai kyaa
- Movie: Jhankar Beats
- Singer(s): Amit Kumar, Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiyani
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Vishal Dadlani
- Actors/Actresses: Juhi Chawla, Rahul Bose, Rinke Khanna, Sanjay Suri, Ria Sen, Shayan Munshi
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

bossकौन था मालूम है क्या
bossकौन है मालूम है क्या
bossकौन था मालूम है क्या
हैं मालूम है
bossकौन है मालूम है क्या
ट्वेन्टी सेवेन जून नाइंटी थर्टी नाइन
एस डी और मिसेज़ एस डी को लड़का हुआ
टबलू yeah as we know himपंचम
that's rightपंचम
बड़ा हुआ कैलकटा में पढ़ाई की
पढ़ाई ख़तम होते ही असली पढ़ाई शुरू की
music. music. music.
under S D saaheb'sछत्रछाया
अच्छा पैदा नाइंटी थर्टी नाइन में हुए और
ऐ ऐ ऐ एहां
ज़िन्दा है -२
हमारे दिल में
हे bossकौन था ( मालूम है क्या ) -२
bossकौन है मालूम है क्या
एक राज़ की बात बताऊँ पहली pictureराज़ निकली नहीं
फिर एस डी साहब के छोटे नवाब यानी you know who
did a film calledछोटे नवाब and the rest is history
history history
हे ( bossकौन था मालूम है क्या
bossकौन है मालूम है क्या ) -२
अरे boreमत कर यार सब मालूम है
मालूम है फिर बोल तेरा favourite R D songक्या है
ऐ
रूप तेरा मस्ताना
ऐ बे गधे वो bossनहीं वो तो एस डी साहब का गाना है
यानि super boss
super boss
समझा
bossकौन था मालूम है क्या
bossकौन है मालूम है क्या
तबला सरोद mouth organ, guitar
और ना जाने कितने हज़ार instrumentsबजाते थे
और एक बार शायद ज़माने को दिखाना था
या एक unique soundबनाना था
के अपने musicianके backपे rhythmबजा लिया
कितने आए कितने गए कितने आएँगे कितने जाएँगे
कल क्या होगा किसको पता
पर bossतो bossही कहलाएँगे ना यार
सही बात है भाई
bossकौन था मालूम है क्या
bossकौन है मालूम है क्या
Comments/Credits:
% Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD:
