Browse songs by

bolo jii bolo kuchh ... paravaanaa terii mahafil aayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : बोलो जी बोलो कुछ बोलो जी बोलो
परवाना तेरी महफ़िल आया है
दीवाना तेरी महफ़िल आया है
सु : सोचो जी सोचो कुछ सोचो जी सोचो
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है -२

मु : शमा रोशनी तेरी कम हो न जाए
तेरी बज़्म में दिल जलाने को आए
सु : नहीं दिलजलों का यहाँ काम कोई -२
मु : हमारे ही दम से है तेरी कहानी
सु : नवाज़िश इनायत करम मेहरबानी
सोचो जी सोचो कुछ ...

है परवाने तेरी ज़रा सी ये हस्ती
नहीं देख अच्छी ये आतिश-परस्ती
मु : मोहब्बत में जलना है ईमान मेरा -२
सु : मोहब्बत की दुनिया बड़ी बेरहम है
मु : मगर आशिक़ों पे ख़ुदा का करम है
बोलो जी बोलो कुछ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image