Browse songs by

bole chhan chhanananan ... merii paayal bole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छन नन नन न न
शोख हसीना ये तो बता दे तेरी अदा में जादू क्या है
क्यूं बलखाए क्यूं लहराए तेरे बदन में कैसा नशा है
छन नन नन न न

बोले छन छनन न न
छन छनन मेरी पायल बोले
डोले सन सनन न न सन सनन न न पुरवा डोले
छन नन नन न न ...

उई उड़े आँचल हुई जाए हलचल
चली हवा अंगना कलाई में कंगना
खनक जाए और बोले खन खन
ये बिंदिया दमके ये चुनर चमके तो नस नस में हो झन झन
कजरे में धुल के बालों में खुल के राज हैं दिल के खोले
बोले छन छनन ...

नई रुत आई कई रंग लाई
निकली नहा के मैं गजरा सजा के मैं
कानों में पहन के बाली
तन हो गुलाबी जैसे जाम शराबी
जैसे ऐसे लगे होंठों पे लाली
पास जो आए होश गंवाए
संग मेरे वो होले
बोले छन छनन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image