Browse songs by

bol siyaavar ... ga.ngaaghaaT kaa paanii piyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बोल सियावर रामचन्द्र की जय
पवनसुत हनुमान की जय
हर हर महादेव की जय
पार्वती के पति भगवती पांडे की जय

गंगाघाट का पानी पिया है
अब सबको मैं पानी पिला दूँगा
मुझको भला समझते हो क्या
तुम्हें हरिद्वार पहुँचा दूँगा
गंगाघाट का पानी ...

प्यार की बानी बोलने वाला बन जाए एक तमाशा
इस दुनिया में तो चलती है बस लाठी की भाषा
कौन है तोला कौन है माशा ये भेद अभी समझा दूँगा
गंगाघाट का पानी ...

दो शब्दों में कह देता हूँ इस दुनिया की कहानी
भोला हूँ मैं निर्बल नहीं दिन में भी तारे दिखा दूँगा
गंगाघाट का पानी ...

तुमको सब कुछ नया मुबारक़ हमको वही पुराना
देखो गोरी है बाली उमरिया सोच के पाँव बढ़ाना
वह तो मीत एक रात के मैं तो संग-संग उमर बिता दूँगा
गंगाघाट का पानी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image