Browse songs by

bol rii kaThaputalii Dorii kaun sa.ng baa.Ndhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बोल री कठपुतली डोरी कौन संग बाँधी
सच बतला तू नाचे किसके लिए
बावली कठपुतली डोरी पिया संग बाँधी
मैं नाचूँ अपने पिया के लिए
बोल री कठपुतली ...

नए नाम नित नए रूप धर मैं आई मैं चली गई
लेकिन मैने धूम मचा दी जिस नगरी जिस गली गई
छोड़ के जग तारों में जा पहुँची वहाँ भी यही पुकार
बोल री कठपुतली ...

मीठी यादें सुन्दर सपने खो बैठे ये लोग जिन्हें
मन का यह मीत बनाकर मेरे दिल ने दिया तुम्हें
कठपुतली का खेल ये दुनिया साँवरिया उस पार
बोल री कठपुतली ...

जहाँ जिधर साजन ले जाए, संग चलूँ मैं छाया सी
वो हैं मेरे जादूगर मैं जादूगर की माया सी
जान-बूझ कर छेड़ के मुझसे पूछे ये संसार
बोल री कठपुतली ...

पिया न होते, मैं न होती, जीवन राग सुनाता कौन
प्यार थिरकता किसकी धुन पर, दिल का साज़ बजाता कौन
दूर-दूर जिस चमन से ग़ुज़रे, गाती जाए बहार
बोल री कठपुतली ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image