Browse songs by

bol papiihe bol re tuu bol papiihe bol

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल
है कौन मेरा चितचोर कौन मेरा चितचोर -२
बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल

कुछ अखियों से नादानी हुई
मैं लुट गई रेऽ दिवानी हुई
मैं लुट गई रे दीवानी हुई
अखियों ने कहा
अखियों ने कहा अखियों ने सुना -२
कुछ ऐसी प्रेम-कहानी हुई
मेरी काली-काली रातों में
मेरी काली-काली रातों में कोई ले के आया भोर
कोई ले के आया भोर
बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल

स: बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल
है कौन मेरा चितचोर कौन मेरा चितचोर -२
बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल

होंठों पे तराना किसका है किसका है
आँखों में फ़साना किसका है -२
साँसों में कभी धड़कन में कभी -२
ये आना-जाना किसका है -२
मैं ख़ुश्बू हूँ किस फूल की
मैं ख़ुश्बू हूँ किस फूल की हूँ किस चंदा की चकोर
हूँ किस चंदा की चकोर

बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल
है कौन मेरा चितचोर कौन मेरा चितचोर -२
बोल पपीहे बोल रे तू बोल पपीहे बोल

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image