Browse songs by

bol mere maalik teraa kyaa yahii hai i.nsaaf

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बोल मेरे मालिक तेरा क्या यही है इंसाफ़
जो करते हैं लाख सितम उनको तू करता माफ़

तेरे भरे जहाँ में मेरा प्यार लुट गया
दामन मेरे हबीब का हाथों से छुट गया
हम तो रोएँ ख़ून के आँसू ऐश करे सैयाद
बोल मेरे मालिक ...

होता रहा ये ज़ुल्म तो हम मिट ही जाएँगे
अपनी ज़ुबाँ पे नाम भी तेरा ना लाएँगे
अर्श पे रहने वाले तुझको कौन करेगा याद
बोल मेरे मालिक ...

को : बोल मेरे मालिक ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image