Browse songs by

bikharatii zulf kii parachhaa_iyaa.N mujhe de do

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो
तुम अपनी शाम की तन्हाइयाँ मुझे दे दो

ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं
खुमार-ए-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो

मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ
मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो

मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में
तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image