bikharatii zulf kii parachhaa_iyaa.N mujhe de do
- Movie: Parchhaiyan (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Nazeer Qaisar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो
तुम अपनी शाम की तन्हाइयाँ मुझे दे दो
ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं
खुमार-ए-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो
मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ
मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो
मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में
तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो
